
जिला पंचायत की बैठक में हुए प्रकरण में आया नया मोड़,अपर मुख्य अधिकारी की तहरीर पर जिम ट्रेनर समेत चार व्यक्तियों पर मुकदमा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिला पंचायत की बैठक में सत्ताधारी दो विधायको में हुई नोकझोक का प्रकरण कई दिनो तक सुर्खियों में रहा। दोनो विधायको मे हुई गहमा गहमी के बीच पार्टी में गुटबाजी की बात सार्वजनिक तो हुई ही पर्दे के पीछे कमीशन का खेल भी चर्चा में आ गया।इन सब कयासो के बीच उक्त प्रकरण का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया।मामले मे प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बैठक मे अनाधिकृत लोग भी घुस गए थे। आरोप है कि अनाधिकृत व्यक्ति गलत मंसूबे लेकर बैठक में शामिल हुए थे।अपर मुख्य अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने राज जायसवाल पुत्र अज्ञात निवासी कोट मुहल्ला निचलौल ,अनिल कुमार पुत्र नरायन निवासी कोट मुहल्ला निचलौल,सोनू सिंह पुत्र अज्ञात हरेडीह निचलौल व शमीम खान पुत्र अज्ञात निवासी हरपुर व कुछ अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल